मेरठ। देश के 14 लेन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर सफर आसान होने जा रहा है। डासना से लेकर यूपी गेट तक चिपियाना रेलवे लाइन के बाद बुधवार से आठ लेन खोलने की तैयारी कर ली गई है। अभी मेरठ से दिल्ली जाने के लिए सफर में चिपियाना के पास जाम से मुश्किलें बढ़ रही थीं, लेकिन अब एक सितंबर से जाम से मुक्ति मिल जाएगी। सभी 14 लेन को दिसंबर-2021 तक खोलने की तैयारी है। एक सितंबर से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर टोल लगने की अभी कोई जानकारी एनएचएआई के पास नहीं है। डासना से यूपी गेट के बीच चिपियाना में रेलवे लाइन के ऊपर जो पुराना ओवरब्रिज चार लेन का है, एक्सप्रेसवे और हाईवे को जोड़कर ये 14 लेन का हो जाता है। चिपियाना पर आने-जाने के लिए दोनों तरफ चार-चार लेन तैयार कर ली गई हैं। जिससे आसानी से वाहन निकल सकें। इसके लिए एनएचएआई ने जाम को खत्म करने के लिए तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। जिससे अन्य कार्य को भी समय से खत्म किया जा सके। चिपियाना में बने पुराने ओवरब्रिज की चार लेन को तोड़ा जाएगा, जिसमें से फिलहाल दो लेन तोड़ने का फैसला किया गया है। 115 मीटर लंबे गर्डर वाले हिस्से पर चार लेन का पुल तैयार हो जाएगा। इसके बाद पुराने वाले पुल के बाकी बचे दो लेन भी तोड़ दिए जाएंगे। पुराने ओवरब्रिज को तोड़कर फिर से चार लेन का नया ब्रिज बनाया जाएगा। इसके बाद ही 14 लेन का ओवरब्रिज तैयार हो जाएगा।