Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार सोमवार को लाल निशान पर खुला. हालांकि मार्केट के ओपन होते ही सेंसेक्स और निफ्टी धड़ाम हो गए. फिलहाल सेंसेक्स करीब 3023.51 अंक यानी 4.01 फीसदी टूटकर 72,341.18 और निफ्टी 983.95 अंक यानी 4.30 फीसदी लुढ़ककर 21,920.50 अंक पर कारोबार कर रहा है. वहीं, इससे पहले हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स और निफ्टी पस्त हो गए.
सोमवार को सेंसेक्स के सभी 30 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं. इस दौरान टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और इंफोसिस के शेयरों में भारी गिरावट देखी जा रही है. इसके अलावा, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और एलएंडटी में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. ऐसे ही एनएसई के सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल सबसे ज्यादा टूटा. आईटी, ऑयल एंड गैस और हेल्थकेयर इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई. है. ऑटो, रियल्टी और मीडिया इंडेक्स 5% से ज्यादा नीचे हैं.
इसे भी पढें:- Petrol Diesel Price: सोमवार को जारी हुआ पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में क्या है भाव