नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी और तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को एक बार फिर लापरवाही को लेकर आगाह किया है। त्योहारों, पर्वों को देखते हुए मंत्रालय ने कहा कि दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ से बचना चाहिए। यदि सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना आवश्यक हो तो पूर्ण टीकाकरण होना जरूरी चाहिए। अगर सावधानी नहीं बरती गई तो हालात खराब हो सकते हैं। साथ ही लोगों से टीका लगवाने और कोविड सम्मत व्यवहार करने की अपील की। नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना का खतरा अभी बना हुआ है। हमारी लोगों से अपील है कि अभी मास्क हटाने का मौका नहीं आया है। त्योहारों को इस साल भी अलग तरीके से मनाना चाहिए। गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, ईद आदि परिवार के साथ घर पर ही मनाएं। बाजारों में खरीदारी और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल न होकर ही कोरोना से बचाव हो सकता है। उन्होंने कहा कि हालात जितने हालात नियंत्रण में दिख रहे हैं, लापरवाही से खराब हो सकते हैं।