नई दिल्ली। 10 सितंबर से गणेश चतुर्थी के पर्व के साथ ही त्योहारी मौसम की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में दूसरे शहरों में बसे लोग अपने घर जाने की तैयारियों में लग जाएंगे। यात्रियों की बढ़ती संख्या के अनुमान को देखते हुए भारतीय रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। रेलवे का मानना है कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की संख्या में बढोतरी होना तय है। ऐसे में दशहरा, दीपावली और छठ को देखते हुए रेलवे 400 से ज्यादा ट्रेनें शुरू कर सकता है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप को देखते हुए कम ही लोगों ने सफर किया था। लेकिन अब अधिकांश लोग कोरोना का टीका लगवा चुके है। इसलिए इस त्योहारी सीजन में लोगों के ज्यादा सफर करने का अनुमान है। सूत्रों के अनुसार, इस वर्ष त्योहार में जो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, इनमें से अधिकतर ट्रेन उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए होंगी।। यूपी में भी ज्यादा ट्रेन पूर्वी शहरों के लिए होंगी। इसके साथ ही दशहरे के दौरान पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों के लिए भी कुछ स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं।