जम्मू-कश्मीर। मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार ने कोरोना नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कोरोना एसओपी को हर हाल में लागू करवाने का निर्देश दिया है। इसके अलावा बाजार, व्यापार और कर्मचारी संघों के सहयोग से सामाजिक दूरी समेत अन्य चीजों को अमल में लाने के लिए कार्य करने को कहा है। इसके साथ माइक्रो कंटेनमेंट जोन, उच्च कोविड परीक्षण और टीकाकरण पर जोर दिया जाए। मुख्य सचिव ने वीरवार को विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में कोविड प्रबंधन की समीक्षा की। मुख्य सचिव ने वीरवार को माइक्रो कंटेनमेंट जोन के लिए वर्तमान रणनीति की समीक्षा करने की आवश्यकता बताई। कंटेनमेंट जोन के बाहर भी अधिक संक्रमित मामले आने पर चिंता जताई गई। उन्होंने विभाग को टीकाकरण रणनीति तेज करने को कहा। जिला प्रशासनों को कोविड उपयुक्त व्यवहार को गहनता से बढ़ावा देने, निर्धारित लक्ष्य के तहत परीक्षण की दर में सुधार करने और लक्षित लाभार्थियों को टीकाकरण प्रक्रिया के लिए जुटाने के लिए कहा गया। जिलों में संक्रमण की कम दर सुनिश्चित करने के लिए मौजूदा रणनीतियों का पुनर्मूल्यांकन किया जाना चाहिए। दैनिक आधार पर 50 से कम मामले लाए जाएं। स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा विभाग को मशीनरी और उपकरण आडिट करने और तकनीकी श्रमशक्ति की उपलब्धता के साथ उनकी कार्य क्षमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।