जम्मू-कश्मीर। बीस सितंबर से 18 अक्टूबर के बीच होने वाली अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) ने 48 संभावित खिलाड़ियों का चयन किया हैं। इसमें जम्मू और कश्मीर संभाग से 24-24 खिलाड़ी शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन अगस्त में आयोजित तीन दिवसीय ट्रायल कैंप में किया था। अब इन खिलाड़ियों में से 20 सदस्य टीम का चयन किया जाएगा। जो इंदौर और भुवनेश्वर में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश की तरफ से खेलेंगे। अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए महिला व पुरुष टीम भाग लेगी। महिला टीम के लिए चिन्हित संभावित खिलाड़ियों का कैंप जीजीएम साइंस कॉलेज मैदान जम्मू में चल रहा है। पुरुष टीम का कैंप श्रीनगर में 3 सितंबर से शुरू होना था। हालांकि श्रीनगर में वर्तमान स्थिति को देखते हुए कैंप के आयोजन में देरी होगी। जम्मू संभाग से संभावित 24 खिलाड़ियों में वंशज शर्मा, आर्या, सुवांश ठाकुर, अक्ष्य शर्मा, धर्मप्रीत सिंह, युवराज सैनी, अक्षित गंद्राल, असररुल गनी, ईशान बाली, अर्नव गुप्ता, ध्रुव सिंह परमार, जसवीर सिंह, मनित जसरोटिया, शुभ बडवाल, मोहम्मद नवीद, दिनेश, वंशज शर्मा प्रभजोत सिंह, विशाल कुमार, प्रफुल धर, नित्यम अबरोल, अभय टंडन, साहिल नासिर, रिद्यम शर्मा और गुरसिमर सिंह शामिल है। उदय प्रताप सिंह ने व्यक्तिगत कारणों से अपना वापस लिया है।