पंजाब। पंजाब का दक्षिण-पश्चिम भाग झींगा मछली उत्पादन का हब बनाने के लिए तैयार हो रहा है। पंजाब सरकार के साथ ही केंद्र सरकार ने इस ओर कवायद शुरू कर दी है। केंद्र ने पंजाब सरकार को झींगा मछली उत्पादन के लिए 536 करोड़ रुपये की 4 वर्षीय योजना का सुझाव दिया है। सब कुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही इस योजना पर काम शुरू हो जाएगा। इस योजना से पंजाब की बेकार पड़ी हजारों एकड़ जमीन उत्पादन का जरिया बनेगी और रोजगार के मौके भी खूब पैदा होंगे। ग्रामीण विकास एवं पशु पालन, डेयरी विकास एवं मछली पालन विभाग की तरफ से भारत सरकार को झींगा मछली पालन, प्रोसेसिंग और मंडीकरण को उत्साहित करने के लिए एक प्रमुख प्रोजेक्ट सौंपा गया है जिसके लिए भारत सरकार ने 536 करोड़ रुपये की लागत वाले 4 वर्षीय प्रोजेक्ट का सुझाव दिया है। यह नौजवानों के लिए नौकरियों के मौके पैदा करने और उन लोगों के जीवन को बेहतर बनाने में सहायता करेगा जिनको अपनी जमीनों से कोई आय नहीं हो रही थी।