जम्मू-कश्मीर। हिमालय की गोद में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए लद्दाख में 24 से 28 सितंबर तक हिमालयन फिल्म महोत्सव का होने जा रहा है। लद्दाख में अपनी तरह के इस पहले महोत्सव में 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। इस दौरान शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इसमें सर्वश्रेष्ठ फिल्म, कहानी, सिनेमेटोग्राफर और एडिटर का पुरस्कार दिया जाएगा। फिल्म महोत्सव के माध्यम से हिमालयन राज्यों में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के साथ ही स्थानीय प्रतिभाओं को मंच प्रदान किया जाएगा। हिमालयन राज्यों में आपसी समन्वय स्थापित करने तथा आपसी प्रोजेक्ट शुरू करने के लिए फिल्म निर्माताओं को मौके देने के उद्देश्य से आयोजित इस फिल्म महोत्सव के जरिये स्थानीय प्रतिभाओं को तराशा जाएगा। हिमालय क्षेत्र के युवाओं को फिल्म निर्माण के लिए अवसर मुहैया कराना भी इसका मकसद है। लद्दाख प्रशासन का कहना है कि फिल्म महोत्सव हिमालयन राज्यों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में मंच प्रदान करने में सहायक होगा। इससे इन राज्यों में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।