लखनऊ। एकेटीयू की तर्ज पर केजीएमयू भी परीक्षा संबंधी सभी काम डिजिटली करेगा। इसके लिए एकेटीयू की मदद ली जाएगी। इसके बाद विवि में परीक्षा के लिए पेपर सेटिंग, परीक्षक की नियुक्ति, वाइवा, कॉपी चेकिंग, रिजल्ट जैसे सभी काम ऑनलाइन ही होंगे। इसके लिए केजीएमयू विशिष्ट सॉफ्टवेयर विकसित करेगा। केजीएमयू में इस समय परीक्षा संबंधी सभी काम ऑफलाइन होते हैं। वहीं दूसरी ओर एकेटीयू ने परीक्षा संबंधी काम ऑनलाइन करके नजीर पेश की है। इसके तहत पेपर सेटिंग, परीक्षक नियुक्ति के साथ ही उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी ऑनलाइन होता है। इस प्रक्रिया में पारदर्शिता के साथ ही समय की बचत भी होती है। इसको देखते हुए अब केजीएमयू ने भी यही व्यवस्था अपने यहां लागू करने का फैसला किया है। इसके साथ ही केजीएमयू को एकेटीयू अन्य क्षेत्रों में भी आईटी सहयोग प्रदान करेगा। केजीएमयू ने इसके साथ ही एक नई व्यवस्था के तहत विवि की ओर से आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं अगले छह महीने में नष्ट करने का फैसला किया है। छह महीने से बाद की अवधि में केवल वे उत्तर पुस्तिकाएं ही रखी जाएंगी, जिसके लिए कोर्ट में मामला लंबित होगा। केजीएमयू विभिन्न तकनीकी कामों में एकेटीयू का सहयोग ले रहा है। इसी के तहत परीक्षा संबंधी कामों को डिजिटल माध्यम से करने के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण किया जाना है। इसमें एकेटीयू का सहयोग लिया जाएगा।