अब परशुरामपुरी के नाम से जाना जाएगा शाहजहांपुर का जलालाबाद, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

UP: यूपी के शाहजहांपुर के जलालाबाद का नाम बदला गया. जलालाबाद का नाम परशुरामपुरी किया गया. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जलालाबाद का नाम बदलने को मंजूरी दे दी है. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद दिया. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर स्थित जलालाबाद का नाम परिवर्तित कर ‘परशुरामपुरी’ करने की अनुमति देने पर गृह मंत्री अमित शाह का हार्दिक धन्यवाद और आभार.’

नाम परिवर्तन के लिए भेजा गया था पत्र

गृह मंत्रालय की तरफ से आई इस मंजूरी में कहा गया है कि 27 जून 2025 को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जलालाबाद का नाम बदलने के लिए पत्र भेजा गया था. केंद्र सरकार को शाहजहांपुर के इस शहर का नाम परशुरामपुरी करने में कोई आपत्ति नहीं है. पत्र में आगे कहा गया है कि यूपी सरकार से गृह मंत्रालय का अनुरोध है कि वह नए नाम की वर्तनी देवनागरी (हिंदी), रोमन (अंग्रेजी) और क्षेत्रीय भाषाओं में लिखते हुए अधिसूचना जारी करे.

ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व

जलालाबाद को भगवान परशुराम की जन्मस्थली माना जाता है. इस नगरी को लेकर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों की आस्था हमेशा से गहरी रही है. यहां उनका प्राचीन और ऐतिहासिक मंदिर स्थित है. इस वजह से लंबे समय से यहां की जनता नगर का नाम परशुरामपुरी रखने की मांग कर रही थी. नगर पालिका परिषद ने मार्च 2018 और सितंबर 2023 में इस प्रस्ताव को बोर्ड की बैठक में पास किया था.

30 करोड़ की धनराशि से हो रहा विकास

जन्मस्थली घोषित होने के बाद प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री संवर्धन योजना के तहत 19 करोड़ रुपये और अमृत सरोवर योजना के तहत 11 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की थी. इस धनराशि से मंदिर प्रांगण का सौंदर्यीकरण, रामताल का जीर्णोद्धार, घाट और पाथ-वे का निर्माण तथा श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जा रही हैं.

इसे भी पढ़ें:-इस ड्राईफ्रूट के बनाएं लड्डू, चीनी से भी ज्यादा अच्छा स्वाद और मिठास, जानें रेसिपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *