नई दिल्ली। यात्रियों की परेशानी को देखते हुए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने स्टेशनों पर बंद एस्केलेटरों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है, जिससे अब लोगों की सांस नहीं फूलेगी। कोरोना संक्रमण से ठीक हुए ज्यादातर लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है। एस्केलेटर ठीक होने से उन्हें काफी लाभ मिलेगा। डीएमआरसी के स्टेशनों पर फिलहाल एक हजार से अधिक एस्केलेटर हैं, लेकिन कुछ स्टेशनों पर उनके खराब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना काल में मेट्रो सेवाएं बंद रही। इस दौरान भी बंद एस्केलेटर ठीक नहीं किए जा सके। मेट्रो में यात्रियों की संख्या बढ़ने से एस्केलेटर का इस्तेमाल भी बढ़ गया है। सांस फूलने के डर से कोरोना संक्रमित अधिकतर यात्री सीढ़ियों का इस्तेमाल नहीं करते हैं। एस्केलेटर खराब होने से उन्हें ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर एक यात्री ने कश्मीरी गेट और हौज खास मेट्रो स्टेशन पर एस्केलेटर बंद होने की शिकायत की थी। इसे देखते हुए डीएमआरसी ने इसे जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। करीब 10 फीसदी एस्केलेटर खराब हैं। डीएमआरसी ने इन्हें ठीक करना शुरू कर दिया है।