वाराणसी। कोरोना नियंत्रण में भले ही काशी को देश भर में रोल मॉडल के रूप में प्रस्तुत किया गया, लेकिन उसी धर्म नगरी में डेंगू और वायरल फीवर के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के सामने चुनौतियों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की तर्ज पर डेंगू के मरीज मिलने वाले इलाकों को हॉट स्पॉट मानकर वहां नियंत्रण के उपाय किए जाएंगे। विशेष अभियान के तहत लगातार फॉगिंग कराने, दवाओं का छिड़काव कराने के साथ ही घर-घर लोगों की जांच कर उनके सैंपल भी लिए जाएंगे। ताकि समय रहते डेंगू के प्रकोप को कम किया जा सके। इस बीच मलेरिया ने भी दस्तक दे दी है। मंगलवार को ग्रामीण इलाकों में दो मरीजों में मलेरिया की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सतर्क हो गई है। शासन ने भी ऐसे मोहल्ले जहां पांच से अधिक मरीज मिलेंगे वहां पूरे मोहल्ले की स्क्रीनिंग कराने की बात कही है।