जम्मू-कश्मीर। सेना ने नियंत्रण रेखा पर स्थित कामकारी गांव के बच्चों को ऐतिहासिक धरोहर के बारे में जानकारी देने के लिए ‘हमारी धरोहर’ कार्यक्रम का आयोजन किया। सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय कामकारी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को कश्मीर के प्राचीन स्मारकों में एक शारदा शक्ति पीठ के इतिहास से अवगत करवाया गया। नियंत्रण रेखा से दस किलोमीटर दूर कामकारी गांव के सामने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में स्थित शारदा पीठ में कुछ दशक पहले तक पूजा पाठ होता था परंतु आज वह खंडहर बन चुका है। बच्चों को बताया गया कि देवी सती को समर्पित शारदा पीठ को सबसे पवित्र तीर्थ स्थल माना जाता है। इसे जम्मू-कश्मीर में बाबा अमरनाथ और माता वैष्णो देवी मंदिरों के समान पूजा जाता है। इसे उन 18 महापीठों में से एक माना जाता है जहां देवी सती त्रिपक्षीय अवतार में निवास करती हैं। शारदा पीठ पर बनी फिल्म भी बच्चों को दिखाई गई जिसने उनके मन में और अधिक रुचि पैदा की।