हिमाचल प्रदेश। केलांग में राज्य स्तरीय एमटीबी साइकिलिंग प्रतियोगिता 18 और 19 सितंबर को होगी। सीनियर, जूनियर, सब जूनियर और यूथ वर्ग में होने वाली प्रतियोगिता में प्रदेश भर के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता लाहौल-स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के नेतृत्व में होगी। इसके सभी इवेंट साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के नियमों के तहत करवाए जाएंगे। बेहतर प्रदर्शन करने वाले विजेताओं का हिमाचल टीम में चयन किया जाएगा। इन्हें एमटीबी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। लाहौल-स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय एमटीबी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम के लिए अलग से कोई अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। डोप परीक्षण अधिकारियों की ओर से किया जा सकता है। एसोसिएशन के प्रेस सचिव रोहित रोहेल ने कहा कि कुल्लू-लाहौल स्पीति साइकिलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार को आयोजन सचिव के रूप में नामित किया गया है। प्रतिभागियों का केलांग में मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। साइकिलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की संबद्ध इकाई के अध्यक्ष सुभाष शर्मा, उपाध्यक्ष विविध शर्मा, महासचिव रोहित शर्मा ने प्रतिभागियों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।