रुड़की में बनेगा जिला अस्पताल और मिनी स्टेडियम: सीएम पुष्कर सिंह धामी

उत्तराखंड। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रुड़की पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने सिविल अस्पताल में पीएम केयर फंड से 70 लाख की लागत से स्थापित ऑक्सीजन प्लांट, 36 लाख से स्थापित ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट, 26 लाख से निर्मित नेत्र शल्य एवं प्रसव शल्य कक्ष और 2.28 करोड़ की लागत से तैयार आईसीयू का उद्घाटन किया। इसके बाद नेहरू स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम ने रुड़की सिविल अस्पताल को जिला अस्पताल में उच्चीकृत करने, रुड़की में मिनी स्टेडियम और जीआईसी के मैदान में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनाने की घोषणा की। इसके अलावा रुड़की और झबरेड़ा क्षेत्र में हुए करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। नेहरू स्टेडियम में आयोजित अभिनंदन समारोह में सीएम पुष्कर सिंह धामी का भाजपाइयों ने स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने खुद को सैन्य परिवार से जोड़कर और शिक्षानगरी जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर रुड़की के लोगों के दिल को छुआ। सीएम ने कहा कि वे सेना की पृष्ठभूमि वाले परिवार से नाता रखते हैं। इसलिए जब भी उनके जेहन में रुड़की का नाम आता है तो यहां सेना की छावनी होने के कारण मन में श्रद्धा पैदा होती है। रुड़की में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान इसे शिक्षानगरी के रूप में अलग पहचान दिलाते हैं। उन्होंने कहा कि पर्यटन, परिवहन, स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को कोरोना काल में किए गए कार्यों के लिए दस-दस हजार की धनराशि डीबीटी के जरिये उनके खातों में पहुंचाई। उन्होंने सरकार के कार्यों को ‘भूतो न भविष्यति’ बताते हुए कहा कि उनकी सरकार जितनी योजनाओं का शिलान्यास करेगी, उनका अपने कार्यकाल में लोकार्पण भी करेगी। एक समय था, जब रुड़की शहर में हर तरफ जाम का जिक्र होता था, लेकिन मोदी सरकार के नेतृत्व में सड़कों के जाल ने जाम को पूरी तरह खत्म कर दिया है। केंद्र ने कोरोना से निपटने के लिए तेजी से ऑक्सीजन प्लांट, पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, वैक्सीन, दवाइयां आदि व्यवस्थाओं को स्थापित किया। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर हजारों लोगों की शहादत को सलाम किया। इस दौरान सीएम ने जल संस्थान और सीवरेज के रखरखाव के लिए धनराशि जारी करने और नजूल भूमि के मामले में जांच कर नया शासनादेश जारी करने का आश्वासन दिया। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि युवा सीएम के नेतृत्व में इस बार भाजपा की वर्ष 2017 से भी बड़ी जीत होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *