नई दिल्ली। सर्च इंजन के तौर पर सबसे पुराने प्लेटफार्म याहू ने अपने नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी के नाम की घोषणा कर दी है। इस पद के लिए जिम लानजोन को नियुक्त किया गया है जो डेटिंग एप टिंडर के प्रमुख हैं। जिम के जाने के बाद टिंडर की कमान रिनेट नाइबोर्ग के हाथ में होगी। उन्हें डेटिंग साइट के नए सीईओ के तौर पर नियुक्त कर लिया गया है। याहू के नए प्रमुख के तौर पर निवेश कंपनी अपोलो ने टिंडर के सीईओ जिम लानजोन के नाम का प्रस्ताव दिया था। एक सितंबर से वेरिजान से याहू के अपने अधिग्रहण को अपोलो ने बंद कर दिया। याहू के मौजूदा मुख्य कार्यकारी गुरु गोवराप्पन अब कंपनी के सलाहकार की भूमिका में रहेंगे।
गुरु गोवराप्पन ने याहू के स्टाफ को इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि हमने इतिहास के नए चैप्टर में प्रवेश किया है और मुझे गर्व है पिछले तीन सालों में एक साथ मिलकर किए गए काम पर मैंने अपोलो के वरिष्ठ सलाहकार के तौर पर काम करने का फैसला किया है। जिम लानजोन 27 सितंबर 2021 से याहू के नए सीइओ के तौर पर अपना पदभार संभालेंगे।