नई दिल्ली। नवनिर्मित यमुना स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का एलजी अनिल बैजल ने डिजिटल तरीके से उद्घाटन किया। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के भाजपा सांसद और पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर ने घोषणा की कि नवंबर में यह स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स एक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट में पूर्वी दिल्ली के 10 विधानसभाओं की टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट का नाम ईस्ट दिल्ली प्रीमियर लीग (ईडीपीएल ) होगा। यह आयोजन नवंबर के दूसरे सप्ताह में शुरू होगा। प्रतियोगिता में 17 से 36 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे। यमुना स्पोर्ट्स परिसर में क्रिकेट के मैदान को रणजी ट्रॉफी के मैचों के आधार पर अपग्रेड किया गया है। जिसमें दो ड्रेसिंग रूम, नाइट क्रिकेट के लिए हाई मास्ट लाइट, छह पिच, अभ्यास पिच, डिजिटल स्कोरबोर्ड डिस्प्ले और कैनोपी शामिल हैं। स्टेडियम के चारों ओर जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है। गौतम गंभीर से साथ उद्घाटन समारोह में उपस्थित डीडीए के उपाध्यक्ष अनुराग जैन ने बताया कि पूरी परियोजना की लागत करीब 9.25 करोड़ रुपये है। यह मैदान दिन-रात क्रिकेट और तीरंदाजी दोनों प्रकार के मैच की मेजबानी करेगा।स्टेडियम के चारों ओर एक जॉगिंग ट्रैक भी बनाया गया है। स्टेडियम का निर्माण राष्ट्रमंडल खेल 2010 के लिए तीरंदाजी प्रतियोगिता के लिए एक स्थल के रूप में किया गया था। राष्ट्रमंडल खेलों के बाद, इसका उपयोग तीरंदाजी और क्रिकेट के लिए किया जा रहा है। अनुराग जैन ने कहा कि पिछले 2 वर्षों में डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में कई सुविधाओं को अपग्रेड किया गया है, जिसमें टेनिस, बास्केटबॉल और आउटडोर बैडमिंटन कोर्ट की रिलेइंग शामिल है। एलजी अनिल बैजल ने इस परियोजना के पूरा होने पर डीडीए को बधाई दी। उन्होंने कहा कि डीडीए ने दिल्ली के समग्र विकास और दिल्ली के नागरिकों के जीवन को आसान बनाने में बड़ी भूमिका निभाई है। वहीं यमुना स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के नवीनीकरण में स्थानीय सांसद गौतम गंभीर ने अहम भूमिका निभाई। गौतम गंभीर ने कहा कि पूर्वी दिल्ली में खेल के बुनियादी ढांचे का निर्माण उनके प्राथमिक चुनावी वादों में से एक था। यह उनकी पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए एक छोटी सी भेंट है। यहां हर युवा आकर अभ्यास कर सकता है, यह पूर्वी दिल्ली का खेल हब बनेगा।