नई दिल्ली। राजधानी में अरविंद केजरीवाल सरकार द्वारा लगभग 150 आवश्यक सेवाओं को ‘डोर स्टेप डिलीवरी सेवा’ के अंतर्गत लोगों के घरों पर ही उपलब्ध करा दिया गया है। यह पहल केरल की पिनराई विजयन के नेतृत्व वाली वामपंथी सरकार को भी रास आई है। सीएम पिनराई ने इसे केरल में भी शुरू करने का फैसला किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार की पहल पर लोग अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, जन्म-आय-जाति प्रमाण पत्र बनवाने, जल-बिजली-सीवर के कनेक्शन लेने, पेंशन लेने, अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए घऱ बैठे ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर रहे हैं। उन्हें ‘डोरस्टेप डिलीवरी योजना’ के अंतर्गत घर पर ही सेवा प्राप्त हो रही है। इससे न केवल लोगों का समय बच रहा है, बल्कि सरकारी सेवाओं में होने वाला भ्रष्टाचार भी कम हुआ है। जनता को इन योजनाओं का लाभ मिलते देख देश की दूसरी सरकारें भी दिल्ली मॉडल अपना रही हैं। केरल सरकार ने भी अपने नागरिकों को अनेक सेवाएं डोर स्टेप डिलीवरी योजना के माध्यम से देने का निर्णय कर लिया है। इसमे विभिन्न प्रमाण पत्र हासिल करने से लेकर पेंशन इत्यादि की सेवा प्राप्त करना भी शामिल है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि यह उसकी योजना की लोकप्रियता है कि देश की दूसरी सरकारेंं भी उसकी योजनाओं को अपने यहां लागू कर रही हैं।