स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा-2030 के लिए भारत-अमेरिका ने कसी कमर

नई दिल्ली। जलवायु परिवर्त पूरी दुनिया के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। इससे निपटने के लिए भारत व अमेरिका ने ‘स्वच्छ ऊर्जा एजेंडा-2030’ बनाया है। इसके तहत जलवायु कार्रवाई एवं वित्तीय संग्रहण संवाद (सीएएफएमडी) की दिल्ली में शुरुआत हुई। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसे संबोधित करते हुए कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से निपटने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रहा है। संवाद में अमेरिकी राष्ट्रपति के विशेष दूत जान एफ केरी हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय मंत्री यादव ने इस संवाद में शिरकत करते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच इस साझेदारी से पर्यावरण का नुकसान रोकने के प्रयासों को मजबूती मिलेगी। इस भागीदारी के तहत आज से शुरू हुआ यह संवाद दोनों देशों के वित्तपोषण पहलुओं को रेखांकित करते हुए जलवायु परिवर्तन पर सहयोग बढ़ाने का अवसर देगा। भारत पहले से ही वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के लिए एक आकर्षक ठिकाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *