पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभार्थियों से अब खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल करेंगे वार्ता

हिमाचल प्रदेश। गरीब कल्याण अन्न योजना को लेकर 25 सितंबर में पीटरहाफ में होने वाले कार्यक्रम में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से संवाद नहीं करेंगे। केंद्रीय खाद्य आपूर्ति मंत्री पीयूष गोयल इस कार्यक्रम में शिरकत करने शिमला आ रहे हैं। पीएम की जगह अब वह लाभार्थियों से बात करेंगे। मुख्य सचिव राम सुभग सिंह ने इस मामले को लेकर खाद्य आपूर्ति अधिकारियों से साथ बैठक कर लिया तैयारियों का जायजा लिया। योजना में सूबे में 7 लाख गरीब परिवारों को 10-10 किलो के खाली बैग दिए जाएंगे। बैग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के फोटो लगे हैं। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही है। इसमें गरीब परिवारों को 5 किलो प्रति व्यक्ति मुफ्त राशन दिया जा रहा है। इसमें 2 किलो चावल और 3 किलो गेहूं होता है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना 25 नवंबर तक लागू की गई है। इसके बाद इसे आगे बढ़ाया जाना है या नहीं। इसका निर्णय केंद्र सरकार लेगी। खाद्य आपूर्ति विभाग के सचिव सी पाल रासू ने बताया कि हिमाचल में 7 लाख गरीब परिवार हैं। इनके लिए डिपो में बैग भेज दिए गए हैं। 5 लाख बैग पहुंचा दिए गए हैं। दो लाख बैग अभी और भेजे जाने हैं। अगले महीने गरीब परिवारों इन बैग में ही राशि दिया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *