नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पूर्वप्रभावी कराधान व्यवस्था को खत्म करने के बाद सरकार और उद्योग के बीच विश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर हमने पिछली यूपीए सरकार की गलती को सुधारा है। एक प्रमुख उद्योग मंडल के भारत अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन को वर्चुअल संबोधन में उन्होंने एनडीए सरकार द्वारा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए लिए गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हमने प्रगतिशील और निवेशकों के अनुकूल कर नीतियां बनाई हैं। हमने पहले से लागू कराधान को अलविदा कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे दशक में गतिशील वृद्धि की तैयारी कर रही है और अमेरिकी तथा भारतीय रक्षा कंपनियों के बीच सैन्य उपकरणों के साझा उत्पादन और साझा विकास की बहुत गुंजाइश है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी ने आपूर्ति शृंखलाओं में अड़चन, औद्योगिक गतिविधियों में मंदी, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में नकारात्मक वृद्धि के मामलों में नई चुनौतियां आई और इसमें कोई शक नहीं है कि सामान्य हालात की बहाली और आगे का सफर तय करने में भारत और अमेरिका सहयोग की अहम भूमिका होगी। भारत-अमेरिका चैंबर ऑफ कॉमर्स के इस सम्मेलन में प्रमुख अमेरिकी रक्षा कंपनियों के अधिकारियों ने भी शिरकत की।