कर्मचारी चयन आयोग ने लिखित परीक्षाओं का जारी किया शेड्यूल

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 18 विभिन्न पोस्ट कोड के तहत 114 पदों को भरने के लिए आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। पोस्ट कोड नंबर 915 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट जेल और पोस्ट कोड नंबर 920 हॉस्टल वार्डन की परीक्षा 31 अक्तूबर को होगी। पोस्ट कोड नंबर 912 जेई इलेक्ट्रिकल और पोस्ट कोड नंबर 863 माइनिंग इंस्पेक्टर की परीक्षा 13 नवंबर को होगी। पोस्ट कोड नंबर 924 डाटा एंट्री ऑपरेटर और पोस्ट कोड नंबर 916 फायर मैन की परीक्षा 14 नवंबर, पोस्ट कोड नंबर 896 डेवलपमेंट ऑफिसर और पोस्ट कोड नंबर 917 सुपरवाइजर फार स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर की परीक्षा 21 नवंबर, पोस्ट कोड नंबर 919 भाषा अध्यापक और पोस्ट कोड नंबर 907 स्टेनो टाइपिस्ट की परीक्षा 28 नवंबर, पोस्ट कोड नंबर 880 प्रेस डफटरी और पोस्ट कोड नंबर 921 प्रेस डफटरी की परीक्षा 5 दिसंबर, पोस्ट कोड नंबर 801 ला आफिसर और पोस्ट कोड नंबर 904 लॉ आफिसर की परीक्षा 11 दिसंबर, पोस्ट कोड नंबर 918 क्लर्क और पोस्ट कोड नंबर 911 हास्टल सुपरिटेंडेंट की परीक्षा 12 दिसंबर जबकि पोस्ट कोड नंबर 903 और पोस्ट कोड नंबर 895 बी कीपर की परीक्षा 19 दिसंबर को सुबह और सायंकालीन सत्र में होगी। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा परीक्षा से पंद्रह दिन पूर्व उपलब्ध करवा दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *