हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने बीकॉम फाइनल ईयर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें 81 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 513 की कंपार्टमेंट आई और 72 विद्यार्थी अनुत्तीर्ण हुए हैं। इसके अलावा इस परीक्षा में 257 का परीक्षा परिणाम अभी सेटल होना बाकी है। शिमला के सुन्नी डिग्री कॉलेज की छात्रा विभा ने 9.28 सीजीपीए के साथ स्टेट में टॉप किया है, जबकि डिग्री कॉलेज दिग्गल सोलन की अंकिता ठाकुर ने 9.5 सीजीपीए के साथ दूसरा स्थान पाया। परीक्षा में कुल 4,581 विद्यार्थी अपीयर हुए थे, इनमें से 3,739 पास हुए। विवि की मेरिट लिस्ट में डीएवी कॉलेज कांगड़ा के आर्यन हांडा ने 9.1 सीजीपीए के साथ तीसरा स्थान पाया है। टॉप दस विद्यार्थियों की सूची में डीएवी कांगड़ा की ज्योति ने 8.94 सीजीपीए के साथ चौथा, डिग्री कॉलेज रे जिला कांगड़ा की जागृति ने 8.89 सीजीपीए के साथ पांचवां स्थान, डिग्री कॉलेज ऊना की तमन्ना पुरी ने 8.80 सीजीपीए के साथ छठा, ठियोग कॉलेज की शीतल ने 8.79 सीजीपीए के साथ सातवां, सीमा कॉलेज रोहड़ू की देविका रॉय और डिग्री कॉलेज अंब ऊना की छात्रा आरुषि ने 8.78 सीजीपीए के साथ संयुक्त रूप से आठवां स्थान पाया है। डीएवी कॉलेज कांगड़ा की शिवानी ठाकुर ने 8.74 सीजीपीए के साथ नौवां, जबकि दौलतपुर चौक के राघव ठाकुर ने 8.73 सीजीपीए लेकर टॉप टेन में जगह बनाई है। एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने कहा कि घोषित परीक्षा परिणाम को छात्र अपने लॉगइन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं और अंक तालिका को डाउनलोड कर सकते हैं।