बीटेक दाखिला: अगले सप्ताह से शुरू होगी काउंसलिंग

नई दिल्ली। जेईई-मेंस-2021 के परिणाम की घोषणा के बाद अब विद्यार्थियों के लिए बीटेक में दाखिले को लेकर इंतजार खत्म होगा। इस कड़ी में अगले सप्ताह से दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में 6212 सीटों के लिए ज्वाइंट एडमिशन काउंसलिंग (जैक) के जरिए दाखिले की खिड़की खुल रही है। जेईई-मेंस में रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी वेबसाइट पर पहुंच आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद अक्तूबर मध्य के बाद से दाखिला मिल सकेगा। कोरोना को देखते हुए इस बार भी दाखिला प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है। जैक दिल्ली से जुड़े एक अधिकारी के अनुसार, बीटेक में दाखिले के लिए ब्रोशर को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे अगले सप्ताह तक जैक दिल्ली की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी बीटेक में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोरोना महामारी के कारण पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दाखिला प्रक्रिया ऑनलाइन रहेगी। इसके तहत आवेदन से लेकर सीटों की सूची भी ऑनलाइन ही जारी कर दी जाएगी। आवेदन के बाद चार से पांच राउंड में कांउसलिंग किए जाने की संभावना है। अधिकारी के मुताबिक प्रत्येक वर्ष छात्र केवल चार विश्वविद्यालयों में बीटेक के लिए आवेदन करते थे। इसमें दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (आइजीडीटीयूडब्ल्यू), इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी), नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनयूटी) और दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (डीएसईयू) में बीटेक पाठ्यक्रम दाखिले के लिए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इस बार डीएसईयू के ओखला एक और दो स्थित कैंपस को भी इसमें शामिल किया गया है। इससे पहले यह दोनों कैंपस इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के अंतगर्त आते थे। वेबसाइट पर दाखिले की खिड़की खुलने के बाद पांचों विश्वविद्यालयों में बीटेक दाखिले के लिए विद्यार्थियों को तीन सप्ताह तक समय दिया जाएगा। विद्यार्थियों को वेबसाइट पर पहुचने के बाद अपना लॉग इन आइडी बनाने होगा। इसके लिए जैक की ओर से विद्यार्थियों को एक पासवर्ड भी दिया जाएगा। इसी पासवर्ड के माध्यम से लॉग इन करना होगा। इसके बाद 12वीं का प्रमाण पत्र, जेईई-मेंस का रैंक कार्ड व आरक्षित श्रेणी के लिए प्रमाण पत्र को अपलोड करना होगा। इसके बाद अक्तूबर मध्य के बाद जैक सीटों को लेकर लिस्ट जारी करेगा। वहीं, प्रत्येक विद्यार्थी को भी एसएमएस व ई-मेल के माध्यम से उनको मिली सीटों को लेकर सूचित किया जाएगा। अधिकारी के अनुसार चूंकि कोरोना का प्रकोप चल रहा है। ऐसे में विद्यार्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन ऑनलाइन किया जाएगा। हालांकि, कॉलेज खुलने पर दस्तावेजों का सत्यापन कॉलेज द्वारा होगा। इसके लिए भी जेईई-मेंस का कार्ड रैंक व अन्य दस्तावेजों को दिखाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *