लखनऊ। राज्यपाल व अध्यक्ष उ.प्र. सैनिक पुनर्वास निधि आनंदीबेन पटेल ने सैनिक पुनर्वास निधि अटारी प्रक्षेत्र में उद्यान के लिए आरक्षित भूमि पर आम के बाग लगाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि उत्पादन से अलग अन्य स्वीकृत परियोजनाओं का संचालन कृषि के लिए अनुपयुक्त भूमि पर ही किया जाए। राज्यपाल ने राजभवन में पुनर्वास निधि की प्रबंध समिति की 48वीं बैठक को संबोधित कर रहीं थीं। राज्यपाल ने अटारी प्रक्षेत्र की बंजर भूमि से बबूल हटाने और आम के बाग लगाने के लिए उद्यान और वन विभाग को मिलकर कार्य करने का निर्देश दिए। साथ ही निधि में लेखाकार पद पर नियमित सहायक लेखाकार का पद शीघ्र भरने को कहा। राज्यपाल ने इस मौके पर 9 शहीद सैनिकों की पत्नियों को एक-एक लाख रुपये का चेक भेंट किया। उ.प्र. सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास के निदेशक ब्रिगेडियर रवि ने बताया कि अटारी प्रक्षेत्र में उद्यान विभाग से 13 हेक्टेअर जमीन पर उद्यान लगाने के लिए मनरेगा से धनराशि स्वीकृत हुई है। मत्स्य पालन परियोजना के लिए 22 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने वर्ष 2020-21 की लाभ-हानि और बैलेंस शीट का अनुमोदन, टाटा ट्रस्ट मुंबई से अनुमोदित योजनाओं व छात्रवृत्ति योजना विस्तार, अटारी प्रक्षेत्र भूमि के उपयोग के विकल्प पर चर्चा हुई।