जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर के युवाओं की प्रतिभा को निखारने के लिए भारतीय सेना सतत प्रयास करती है। इसी कड़ी में उत्तर कश्मीर में मुख्यालय 10 सेक्टर राष्ट्रीय राइफल्स के तत्वावधान में हैदरबेग में उप्लोना राष्ट्रीय राइफल्स बटालियन ने बच्चों के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उत्तरी कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में स्थित स्कूलों की भागीदारी देखी गई। प्रत्येक टीम में आठवीं से दसवीं तक के तीन छात्र शामिल थे। छात्रों से विज्ञान, खेल, संस्कृति, सामान्य ज्ञान, गणित, कश्मीर इतिहास आदि जैसे विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गए। दिलचस्प और करीबी प्रतियोगिता में ग्रीनलैंड इंग्लिश मीडियम स्कूल, डेलिना की टीम विजेता रही। दौलतपुरा की टीम उपविजेता और मदीना पब्लिक स्कूल बलिहारन ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंत में ओपन हाउस प्रश्न और उत्तर सत्र था। जिसमें दर्शकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और पुरस्कार भी जीते। विजेता टीम, उपविजेता और द्वितीय उपविजेता को पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र भी दिया गया। गुलाम मोहम्मद लोन, मुख्य शिक्षा अधिकारी, बारामुला भी मौजूद रहे। चूंकि यह कार्यक्रम कोविड महामारी के बीच आयोजित किया गया था, इसलिए बच्चों और शिक्षकों के लिए सभी सुरक्षा, सामाजिक दूरी के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया गया। कार्यक्रम का छात्रों, शिक्षकों द्वारा स्वागत किया गया। छात्रों और शिक्षकों ने आयोजन के लिए सेना के प्रयासों की सराहना की।