जम्मू-कश्मीर। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बीच जम्मू-कश्मीर स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षाओं एवं परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है। शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव बीके सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं की कक्षाएं सामान्य रूप से लगेंगी। इन दोनों कक्षाओं की प्री बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करने की भी अनुमति भी दे दी गई है। वहीं अन्य कक्षाओं की पढ़ाई फिलहाल ऑनलाइन ही चलेगी, जिसके लिए दैनिक सत्र निर्धारित किए गए हैं। छठी से 12वीं तक की कक्षाओं का सिलेबस समय से पूरा करवाना होगा, ताकि परीक्षाएं अपने शेड्यूल से हो सकें। पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के रोज अधिकतम तीन सत्र होंगे। प्रत्येक सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट की होगी। इसी तरह से छठी से आठवीं के लिए 30-45 मिनट के अधिकतम चार सत्र होंगे, जबकि 9वीं से 12वीं तक के अधिकतम पांच ऑनलाइन सत्र होंगे। सत्र की अवधि 30 से 45 मिनट तक ही रहेगी। आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं कक्षा की प्री बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करने के लिए स्कूल के मुखिया कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करवाएंगे।