नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो ग्रे-लाइन कॉरिडोर का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली ही नहीं हरियाणा के लोगों को भी इस लाइन के शुरू होने से सहूलियत मिलेगी। अब उन्हें दिल्ली आने के लिए फिरनी चौक क्रॉस कर दिल्ली गेट नहीं आना पड़ेगा। सीधा ढांसा बस स्टैंड मेट्रो स्टेशन से मेट्रो ले सकेंगे। इससे फिरनी चौक पर लगने वाले जाम से भी मुक्ति मिल जाएगी। 2015 विधानसभा चुनाव के दौरान किया गया वादा पूरा हो गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ना केवल मेट्रो प्रशासन बल्कि केंद्र सरकार को इस प्रोजेक्ट के लिए धन्यवाद दिया। कहा कि केवल यही स्ट्रेच ही नहीं, पूरी दिल्ली मेट्रो की यात्रा के अंदर जिस तरह से दिल्ली के लोगों का केंद्र सरकार ने सहयोग किया, उसके लिए केंद्र सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली मेट्रो के सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, इंजीनियर और डीएमआरसी के एमडी डॉ. मंगू सिंह की टीम को बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं। आशा है कि डीएमआरसी विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के निर्माण और दिल्ली-एनसीआर के लोगों को सर्वोत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए उसी उत्साह और उत्साह के साथ जारी रहेगा।