नई दिल्ली। कोरोना टीकाकरण को शुरू हुए देश में आठ महीने पूरे हो चुके हैं। अब सिर्फ 34 करोड़ लोगों को ही वैक्सीन की पहली खुराक देना शेष रह गया है। देश में अभी 60 करोड़ से अधिक वयस्क आबादी को पहली खुराक मिल चुकी है जबकि इनमें से एक चौथाई आबादी ने दोनों खुराक लेकर कोरोना टीकाकरण खत्म भी कर दिया है। अब इन 34 करोड़ लोगों को अगले 30 से 45 दिन के बीच वैक्सीन की पहली खुराक देने पर जोर दिया जा रहा है। दरअसल देश में 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की कुल आबादी करीब 94 करोड़ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार इस आबादी को कम से कम एक खुराक इसी साल के अंत तक देने का लक्ष्य रखा गया है जिसके काफी नजदीक पहुंच भी चुके हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज्यों का ध्यान इससे नहीं हटता है तो यह लक्ष्य दिसबंर माह से पहले ही पूरा हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि वैक्सीन की एक और खेप जारी कर दी गई है। अगले दो दिन के भीतर राज्यों को 1.60 करोड़ से भी अधिक वैक्सीन की खुराक मिलने वाली हैं। फिलहाल इनके भंडारण में पांच करोड़ से अधिक खुराक मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल टीकाकरण में होना है।