उत्तराखंड। चारधाम यात्रा की रफ्तार धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लग गई है। सोमवार को चारों धाम में कुल 1344 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। बदरीनाथ धाम में शाम चार बजे तक 375 यात्री भगवान के दर्शन कर चुके थे। उधर, केदारनाथ में सोमवार को 662 श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए, जबकि सोमवार की शाम चार बजे तक सोनप्रयाग से 631 श्रद्धालु धाम के लिए रवाना हुए। वहीं सोमवार को यमुनोत्री धाम में 95 और गंगोत्री में 212 तीथयात्रियों ने पूजा-अर्चना की। देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोमवार शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 375 थी, जबकि श्रद्धालु लगातार धाम में पहुंच रहे हैं। वहीं हेमकुंड साहिब और लोकपाल तीर्थ में सोमवार को 102 श्रद्धालु पहुंचे। यहां अब तक 299 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं। उधर सोनप्रयाग चौकी प्रभारी रवींद्र कौशल ने बताया कि सोनप्रयाग में सुबह पांच बजे से श्रद्धालु पंजीकरण के लिए काउंटर पर एकत्रित होने लगे थे। सुबह सात बजे तक यहां काफी लंबी लाइन लग गई थी। उधर, केदारनाथ में देवस्थानम बोर्ड के यात्रा प्रभारी वाईएस पुष्पवाण ने बताया कि 672 श्रद्धालु अब तक दर्शन कर चुके हैं। संध्या आरती तक श्रद्धालुओं को दर्शन कराए जा रहे हैं। वहीं सोमवार शाम चार बजे तक यमुनोत्री में 95 व गंगोत्री में 212 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की। यात्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए पुलिस व जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है। निर्धारित संख्या से अधिक यात्री धाम में न पहुंचे इसके लिए यात्रियों को सुविधाजनक स्थान पर रोके जाने के लिए बैरियर बनाए गए हैं। पुलिस का कहना है कि जहां यात्रियों केे ठहरने की पर्याप्त जगह होगी, वहीं उन्हें रोका जाएगा।