मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2012 में व्यापमं घोटाला मामले में सीबीआई अदालत ने चार आरोपियों को सात वर्ष सख्त कैद की सजा सुनाई है। सीबीआई मामलों के विशेष जज ने पुष्पेंद्र सिंह जादों, ओके यादव और मनोज सिंह कुशवाहा को दोषी करार दिया। साथ ही बेहरूपिये श्रीनिवास सिंघल को सजा सुनाई। सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के 9 जुलाई 2015 को आए निर्देश के बाद 5 अगस्त 2015 को मामला दर्ज कर इस मामले में जांच शुरू की थी। जांच के बाद सीबीआई ने 25 जुलाई 2018 को आरोप पत्र दाखिल किया था।