नेपाल। भारत में कोविड-19 के चलते पिछले करीब 18 माह से बंद भारत-नेपाल के 20 नाकों को नेपाल सरकार ने खोलने का निर्णय लिया है। नेपाल सरकार के प्रवक्ता और कानून न्याय संसदीय मामलों के मंत्री ज्ञानेंद्र बहादुर कार्की ने बताया कि काठमांडू में हुई बैठक में कोरोना संक्रमण को लेकर चर्चा हुई। इसके अलावा 22 मार्च 2020 से बंद भारत-नेपाल की गौरीफंटा-धनगढ़ी, गड्ढा चौकी-बनबसा सहित 20 नाकों को पहले की तरह आवागमन के लिए खोलने का निर्णय लिया है। बॉर्डर खुलने की खबर से दोनों देशों के लोग काफी खुश हैं। अभी नेपाल गृह मंत्रालय की ओर से आदेश जारी न होने की वजह से आवागमन सुचारु नहीं हो सका।