नई दिल्ली। देश के करोड़ों गरीब परिवारों को पांच लाख रुपये तक के नि:शुल्क उपचार की सुविधा देने वाली केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर आरोग्य मंथन 3.0 का आयोजन किया गया। इसे संबोधित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एलान किया कि अगले सात सितंबर तक सभी को आयुष्मान कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। ‘आरोग्य मंथन 3.0’ का मंत्री मंडाविया व स्वास्थ्य राज्यमंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने वर्चुअल उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) सितंबर 2018 में शुरू हुई थी। योजना के तहत पांच लाख रुपये तक का इलाज निजी व सरकारी अस्पतालों में कराया जा सकता है। इनके अलावा करीब एक हजार से अधिक प्रोसीजर व अन्य तरह की बीमारियां इसमें शामिल हैं। केंद्र सरकार एक भारत-एक स्वास्थ्य बीमा को लेकर सभी सरकारी विभागों को एक योजना के तहत ला रही है। जल्द ही डिजिटल हेल्थ कार्ड जारी किया जा सकता है। योजना के दायरे में देश में देश के 10.74 करोड़ गरीब व वंचित परिवार यानी करीब 54 करोड़ लोग आते हैं। वर्तमान में आयुष्मान भारत या पीएमजय देश के 33 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है।