जम्मू-कश्मीर में नवरात्र में मंदिरों की सुरक्षा है बड़ी चुनौती

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर में पावन नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ी चुनौती है। इस दौरान किसी तरह की कोई अनहोनी घटना न हो, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। सीआरपीएफ के आईजीपी जम्मू का कहना है कि जम्मू की महत्तवपूर्ण जगहों पर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस, आर्मी और सीआरपीएफ की तरफ से नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था के खास इंतजाम किए जा रहे हैं। सभी मिलकर जम्मू में किसी तरह की कोई अनहोनी नहीं होने देंगे। उन्होंने बताया कि नवरात्रि को देखते हुए माता वैष्णो देवी की यात्रा में सुरक्षा के लिए एक बटालियन और फोर्स तैनात है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग की सुरक्षा के भी ठोस बंदोबस्त किए गए हैं। नवरात्रि के त्योहार को लेकर कटड़ा से लेकर जम्मू संभाग के तमाम बड़े धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता की गई है। नवरात्र को लेकर पुलिस के पर्याप्त सुरक्षा बंदोबस्त हैं। मां वैष्णो देवी भवन के साथ ही अर्धक्वांरी मंदिर, भैरव घाटी, सांझी छत, हिमकोटी, बाणगंगा आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर भी सुरक्षा व्यवस्था को और दुरुस्त किया जाएगा। इसके अलवा जम्मू के श्री बावे मंदिर, पीरखो, कोल कंडोली, सांबा की चीची माता मंदिर आदि के बाहर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती की गई है। मंदिर कमेटियों और लोगों की मदद से सुरक्षा बंदोबस्त पुख्ता करने की कोशिश भी की जा रही है। नवरात्र में माता सुकराला देवी और माता बाला सुंदरी भवन में श्रद्धालुओं के लिए पर्याप्त सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एडीसी संदेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक हुुई। लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह के मीटिंग हाल में आयोजित बैठक में दोनों भवनों में की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा की गई। दोनों भवनों में साफ-सफाई का इंतजाम करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिए गए। वहीं सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस के थाना प्रभारी को सौंपा गया। दोनों भवनों में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा। इस अवसर पर सभी अधिकारियों को सरकार की ओर से कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। दोनों भवनों में निरंतर बिजली सप्लाई के लिए बिजली विभाग के एईई को निर्देश जारी किए गए, वहीं पेयजल सप्लाई के लिए जल शक्ति विभाग के एईई को सौंपा गया। बताया कि नवरात्रों से पूर्व दोनों भवनों में यात्रियों के लिए किए जाने वाले प्रबंधन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *