नेशनल हाईवे-205 पर बनेगा बैली ब्रिज

हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के घंडल में राष्ट्रीय राजमार्ग-205 के बंद पड़े हिस्से को एक सप्ताह के भीतर खोल दिया जाएगा। जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने सुबह घंडल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और लोक निर्माण विभाग को एनएच पर बैली ब्रिज लगाने के सख्त निर्देश दिए। एनएच पर 180 फुट लंबा वैली ब्रिज लगाया जाएगा। इसका काम रात-दिन चलेगा। बैली ब्रिज से एक तरफा ही वाहन गुजरेंगे। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर इसका कार्य शुरू करने को कहा है। इस दौरान मंत्री ने घंडल पंचायत के प्रधान हरिनंद ठाकुर और स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की। लोगों ने मंत्री के समक्ष अपनी समस्या उठाई। मंत्री ने ग्रामीणों से क्षतिग्रस्त हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को बहाल करने के लिए सहयोग करने की अपील की। ग्रामीणों ने उन्हें एनएच के धंसने से पेश आ रही समस्या बताई। मंत्री ने सुबह साढ़े 10 बजे घंडल में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और विभाग को बैली ब्रिज का कार्य तुरंत शुरू करने के आदेश दिए। इस मौके पर लोनिवि के ईएनसी डीएस डहर, एसई सुरेश कपूर, एनएच के परियोजना निदेशक एसके शर्मा, लोनिवि के एक्सइएन मान सिंह, एसडीओ नवीन कौंडल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *