जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रहा है पर्यटन
जम्मू-कश्मीर। कोविड की दूसरी लहर के बाद अनलॉक गतिविधियों के बीच जम्मू-कश्मीर में पर्यटन पटरी पर लौट रहा है। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भीड़ बढ़ रही है। पिछले तीन माह (जून से अगस्त तक) में जम्मू संभाग के पर्यटन स्थलों पर 2462270 पर्यटक पहुंच चुके हैं, जबकि इस साल अगस्त तक 5728030 पर्यटकों ने जम्मू संभाग का रुख किया है। इसमें सबसे अधिक पर्यटकों और यात्रियों ने श्री माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाई। कोविड संक्रमण के नियंत्रण में रहने से आगामी सर्दियों के सीजन में भी बेतहाशा पर्यटकों की भीड़ पहुंचने की उम्मीद है। जम्मू संभाग के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर मई के बीच कोविड की दूसरी लहर के पीक पर होने से पर्यटन क्षेत्र की रफ्तार धीमी पड़ गई थी, लेकिन पिछले कुछ माह से इसे गति मिली है। हालांकि विदेशी पर्यटकों ने अभी जम्मू-कश्मीर का अधिक रुख नहीं किया है, लेकिन घरेलू पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। कोविड के कारण जून माह में जम्मू संभाग में 359407 पर्यटक ही पहुंचे, जबकि जुलाई में यह आंकड़ा बढ़कर 1003087 तक पहुंच गया। अगस्त में भी पर्यटकों का आंकड़ा 1099776 रहा। इस साल अगस्त तक माता वैष्णो देवी के दरबार में सबसे अधिक 2915287 यात्री पहुंच चुके हैं। जम्मू कश्मीर में पर्यटन के बढ़ावे के लिए नए क्षेत्रों की तलाश की जा रही है। इसमें गोल्फ पर्यटन को भी प्राथमिकता दी जा रही है। जम्मू-कश्मीर के गोल्फिंग सर्किट में प्रतिष्ठित रायल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स, पहलगाम गोल्फ कोर्स, गुलमर्ग गोल्फ कोर्स, कश्मीर गोल्फ कोर्स, जम्मू-तवी गोल्फ कोर्स शामिल हैं। अगले दो माह में जम्मू कश्मीर में कई राष्ट्रीय स्तर की गोल्फ चैंपियनशिप करवाई जा रही हैं। आगामी त्योहारी और सर्दियों के सीजन को कैश करने के लिए जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग देशभर के प्रमुख शहरों में रोड शो और अन्य गतिविधियां कर रहा है। इसमें देशभर से पर्यटकों को जम्मू कश्मीर में लाने के लिए प्रोत्साहन के साथ अन्य लाभ दिए जा रहे हैं। देश के विभिन्न शहरों में पर्यटन विभाग के अधिकारी डेरा डालकर पर्यटन हितधारकों, पर्यटन एसोसिएशन, टूर एंड ट्रैवल आदि से संपर्क कर रहे हैं। जम्मू कश्मीर में 90 से पुराने दशक के फिल्म उद्योग को वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर प्रशासन ने नई फिल्म नीति लाकर जम्मू कश्मीर में शूटिंग का चयन करने वाले निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के साथ फिल्म अनुमति के लिए सिंगल विंडो क्लीयरेंस तंत्र लाया है। इसके लिए साउथ और दक्षिण क्षेत्र के फिल्म निर्माताओं का जम्मू कश्मीर में रुझान बढ़ाया जा रहा है। तेलुगु सिनेमा (टालीवुड) के फिल्म निर्माताओं ने अपनी आगामी फिल्मों के लिए जम्मू कश्मीर में शूटिंग की इच्छा जताई है। इस साल जम्मू कश्मीर में शूटिंग करने वाले दक्षिणी राज्यों के प्रोडक्शन ने उत्साह दिखाया है। जम्मू कश्मीर में शूटिंग करने वाले कुछ तेलुगु प्रोडक्शन हाउस में मैसर्स रोअरिंग लायंस, मुंबई, आरके फिल्म एसोसिएशन, अर्का मीडिया वर्क्स, हैदरबादा, पीपल मीडिया फैक्ट्री एलएलपी, बंगलरू, अशर स्टूडियोज, हैदराबाद के अलावा कन्नड़ मलयालम के प्रोडक्शन हाउस शामिल हैं। पर्यटन निदेशक जम्मू विवेकानंद राय का कहना है कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए आगामी माह में कई गतिविधियां करवाई जाएंगी। जम्मू संभाग में कई नए पर्यटन स्थलों की संभावनाओं पर भी काम किया जा रहा है।