बीडीओ के तौर पर तैनात किए गए प्रशासनिक सेवा के अधिकारी

जम्मू-कश्मीर। जम्मू-कश्मीर प्रशासनिक सेवा के 2020 बैच के जूनियर स्केल अधिकारियों को ग्रामीण विकास विभाग में ब्लॉक विकास अधिकारी के तौर पर छह महीने के लिए तैनात कर दिया गया है। इस संबंध में विभाग के प्रधान सचिव विपुल पाठक ने आदेश जारी किया। मलिक कमीला मुश्ताक को बारामुला जिले में सिंघपोरा का बीडीओ, मीर दावर हबीब को कुपवाड़ा जिले के रामहाल का बीडीओ, दीक्षा रैना को उधमपुर जिले के परलीधर का बीडीओ, साहिल अबरोल को द्रगमुला कुपवाड़ा का बीडीओ, दिशा रैना को उधमपुर जिले के मोंगरी का बीडीओ, तुफेल इकबाल को कुपवाड़ा जिले के त्रेगाम का बीडीओ, अक्षय शर्मा को बारामुला जिले के लालपोरा का बीडीओ, ऊर्वी सिंह को आरएस पुरा का बीडीओ, चाहत भारती को कठुआ जिले के मांडली का बीडीओ, विवेक रतन को बारामुला जिले के जैनगीर का बीडीओ, फ्याज अहमद मीर को कुपवाड़ा जिले के तीतवाल का बीडीओ और शाफिया मकबूल को बारामुला जिले के संग्रामा का बीडीओ बनाया गया है। राजा माजिद इकबाल को बांदीपोरा जिले के नैदखल का बीडीओ, आकांक्षा गुप्ता को राजोरी जिले के लंबेड़ी का बीडीओ, सचिन अबरोल को बारामुला जिले के परेनपिलां का बीडीओ, धीरज बहादुर को बारामुला जिले के शेराबाद खोर का बीडीओ बनाया गया है। नवमनी हंस को कश्मीर में रूरल सेनिटेशन का फील्ड अफसर व मोहित शर्मा को गांदरबल जिले में गुंद के बीडीओ का जिम्मा सौंपा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *