हिमाचल के सरकारी राशन डिपुओं में दी जाएंगी खुली दालें
हिमाचल प्रदेश। हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव वाले क्षेत्रों के सरकारी डिपुओं में राशन लेने आने वाले लोगों को इस माह बंद पैकेट में दालें उपलब्ध नहीं करवाई जाएंगी। आचार संहिता लगने के चलते यह फैसला लिया गया है। ऐसे में लोगों को राशन डिपुओं से दालें लेनी हैं तो अबकी बार उन्हें घर से खाली बैग लाकर उसमें दालें लेनी होंगी। खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से सभी डिपो संचालकों को पैकेट खोलकर उपभोक्ताओं को दालें देने के निर्देश जारी हुए हैं। दालों के पैकेट पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की फोटो लगी है। ऐसे में बंद पैकेटों को सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को देने से आचार संहिता का उल्लंघन हो सकता है। ऐसे में विभाग किसी भी तरह की चूक नहीं चाह रहा है। बता दें कि प्रत्येक माह डिपो में लोगों को तीन दालें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।