मुंबई। एंटी नारकोटिक्स सेल की कांदिवली यूनिट ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये के मादक पदार्थ के साथ वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे से गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि मोटरसाइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले और कुर्ला के बेल बाजार के रहने वाले मुजीबुर फजलू रहमान खान को शनिवार रात गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने कहा कि वह कथित तौर पर रुबीना नियाजू शेख का सहयोगी है, जिसे हाल ही में नशीली दवाओं के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने पकड़ा था। उसके बांद्रा स्थित घर से 80 लाख रुपये नकद और 500 ग्राम सोना भी बरामद किया गया था।