मुंबई। केंद्र द्वारा पिछले सप्ताह घोषित घरेलू स्तर पर उत्पादित गैस की कीमतों में 62 प्रतिशत की भारी वृद्धि के बाद महानगर गैस लिमिटेड ने सोमवार को सीएनजी और पीएनजी के खुदरा मूल्य में 2 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी। एमजीएल ने एक बयान में कहा कि लागत में भारी वृद्धि को देखते हुए कंपनी सीएनजी के आधार मूल्य में 20 रुपये प्रति किलोग्राम और घरेलू पीएनजी में 2 रुपये प्रति एससीएम की वृद्धि करने के लिए बाध्य है। एमजीएल ने कहा कि री-गैसीफाइड तरलीकृत प्राकृतिक गैस की कीमत भी अब ऐतिहासिक ऊंचाई पर है, इसके कारण गैस की खरीद की लागत में बड़ी वृद्धि हुई है। इसने हमें मूल्य संशोधन कर दाम बढ़ाने के लिए मजबूर किया है। मुंबई और उसके आसपास सीएनजी और घरेलू पीएनजी का मूल्य क्रमशः स्लैब 1 ग्राहकों के लिए 54.57 रुपये/किलोग्राम और 32.67 रुपये/एससीएम और स्लैब 2 ग्राहकों के लिए 38.27 रुपये/एससीएम होगा। नई कीमतों के बावजूद सीएनजी पेट्रोल के मुकाबले 65 फीसदी और डीजल के मामले में 44 फीसदी सस्ता है। घरेलू पीएनजी एलपीजी के मुकाबले 34 फीसदी सस्ता है।