प्रभारी जेल अधीक्षक सहित चार कर्मचारी हुए निलंबित
उत्तराखंड। अल्मोड़ा जिला जेल से रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस मुख्यालय ने जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी सहित चार के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है। बीते दिन एसटीएफ और अल्मोड़ा जिला पुलिस ने जेल में छापा मारकर जेल में बंद कैदी के पास से मोबाइल फोन, सिम और नकदी बरामद की थी। जेल में बंद कैदी ने फोन के जरिये रंगदारी मांगी थी। रंगदारी मामले में पुलिस ने जेल में तैनात एक चालक को गिरफ्तार भी किया था। साथ ही तीन मोबाइल फोन, चार सिम कार्ड, डेढ़ लाख रुपये की नगदी और चरस भी बरामद की थी। पूरे मामले की रिपोर्ट एसटीएफ और जिला पुलिस ने पुलिस मुख्यालय को भेजी थी। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक कारागार पुष्पक ज्योति ने प्रभारी जेल अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी, प्रधान बंदी रक्षक शंकर राम आर्या, बंदी रक्षक प्रदीप मालिला और बंदी रक्षक राहुल राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। पुष्पक ज्योति ने बताया कि पूरे मामले की आगे भी जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।