मेट्रो की सभी लाइनों पर एनसीएमसी से सफर का मिलेगा मौका

नई दिल्ली। दिल्ली की जीवनरेखा बनी दिल्ली मेट्रो 20वें वर्ष में दस्तक देने वाली है। रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी के बीच दिसंबर 2002 में चली मेट्रो ने अपने पंख दिल्ली सहित एनसीआर में पसार लिए हैं। मेट्रो का दायरा दस लाइनों के जरिए 391 किमी तक पहुंच गया है। मजलिस पार्क-मौजपुर का फेज-4 का करीब 13 किमी हिस्सा तैयार होते ही मेट्रो विस्तार 400 किमी लंबा होगा। इस लिहाज से हर साल मेट्रो ने औसतन 20 किमी लंबा नेटवर्क तैयार किया है। दिलचस्प यह कि अगले साल यात्रियों को मेट्रो की सभी लाइनों पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (एनसीएमसी) से सफर का मौका मिलेगा। वहीं रिंग बना रही पिंक लाइन ड्राइवरलेस होगी। इससे दिल्ली मेट्रो को दुनिया के सबसे लंबे ड्राइवरलेस मेट्रो कॉरिडोर का तमगा मिल जाएगा। दिसंबर 2002 में शुरू हुई मेट्रो सेवाएं अब 10 लाइनों पर दिल्ली-एनसीआर के लाखों यात्रियों के लिए जीवनरेखा बन गई है। त्वरित और आरामदायक सफर से सहूलियतें बढ़ने के साथ ही जीवनशैली में भी बदलाव आया। तीन फेज में फिलहाल करीब 391 किलोमीटर के दायरे में यात्रियों के लिए फिलहाल मेट्रो की सुविधा है। फेज-4 पर मेट्रो परिचालन शुरू होने से नेटवर्क 400 किलोमीटर से अधिक लंबा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *