नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलॉजी (आईआईटी), खड़गपुर ने जेईई एडवांस 2021 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी है। इस परीक्षा का आयोजन 03 अक्टूबर को किया गया था। जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे प्रोविजनल आंसर-की को डाउनलोड कर सकते हैं। आंसर-की संस्थान के आधिकारिक वेबसाइट http://jeeadv.ac.in पर जारी की गई है। इस प्रोविजनल आंसर की पर 11 अक्टूबर , 2021 तक आपत्तियां दर्ज कराने का भी समय दिया गया है। सभी आपत्तियों के दर्ज होने के बाद सही पाए जाने वाले आपत्तियों पर जांच की जाएगी और इसके बाद 15 अक्टूबर , 2021 को एक फाईनल आंसर की जारी की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने जेईई-एडवांस क्वालीफाई कर लिया है उन्हें JoSAA काउंसलिंग और सीट अलॉटमेंट के लिए बुलाया जाएगा। रिजल्ट के बाद जल्द ही काउंसलिंग की शुरूआत की जाएगी। परीक्षा में आए रैंक के अनुसार आईआईटी द्वारा उम्मीदवारों को बी.टेक के कोर्स में एडमिशन दिया जाएगा। जेईई एडवांस रिजल्ट का निर्धारण तीन पैमानों- आंसर की, स्टूडेंट रिस्पांस और मार्किंग स्कीम के अनुसार किया जाता है। इसमें उम्मीदवारों के अंक और रैंक दोनों लिखे होते हैं। जिन उम्मीदवारों ने दोनों परीक्षाएं दी हो केवल उन्हें ही इसमें रैंक प्राप्त होगा।