नए जमाने की चुनौतियों के अनुसार तैयार हो रहे है स्कूलों के छात्र: उप-मुख्यमंत्री

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चे नए जमाने की चुनौतियों के अनुसार तैयार किए जा रहे हैं। बच्चों को केवल रट्टामार पढ़ाई कराने की बजाय नए समय की नई तकनीकी के अनुसार विकसित किया जा रहा है। इससे ये बच्चे अपने समय की चुनौतियों से न केवल बेहतर ढंग से निबट पायेंगे, बल्कि वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नये मुकाम भी हासिल करेंगे। लाजपत नगर के स्पेशलाइज्ड स्कूल का निरीक्षण करने के बाद उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पारंपरिक शिक्षा आज के जमाने में बेहद अनुपयोगी हो गई है। इसे नए जमाने की नई और तकनीकी रूप से ज्यादा विशिष्ट चुनौतियों के अनुसार बच्चों को विकसित करना समय की मांग है। अन्यथा आने वाले समय में एक ऐसी पीढ़ी तैयार होगी जो तकनीकी रूप से दूसरे बच्चों से पिछड़ी हुई होगी। उन्होंने कहा कि केवल पैसे की कमी के कारण गरीब परिवारों के बच्चे नई तकनीकी जानने-समझने में पीछे न रह जाएं, इसके लिए उन्हें नवीनतम तकनीकी से परिचित कराना बेहद आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *