जम्मू कश्मीर के 16 जिलों में सौ फीसदी लोगों का हुआ टीकाकरण
जम्मू कश्मीर। कोविड की तीसरी लहर से निपटने के लिए जम्मू कश्मीर में कोविड टीकाकरण को गति दी गई है। प्रदेश के 16 जिलों में 18 से अधिक आयु वर्ग में पहली खुराक के लिए सौ फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने का दावा किया गया है। दूसरी खुराक में 45 फीसदी टीकाकरण कर लिया गया है, जिसमें अगले तीन माह में पूरी तरह से सौ फीसदी टीकाकरण संपन्न करने का लक्ष्य रका गया है। इसके साथ 2 से 17 आयु वर्ग के लिए प्रस्तावित टीकाकरण के लिए योजना तैयार की जा रही है। इसमें बीस लाख के करीब अनुमानित आबादी को टीकाकरण किया जा सकता है। प्रदेश के श्रीनगर, बारामुला, कठुआ, जम्मू, राजोरी, पुंछ, रामबन, डोडा, सांबा, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां, पुलवामा, बडगाम, बांदीपोरा और गांदरबल में 18 से अधिक आयु वर्ग में सौ फीसदी टीकाकरण (पहली खुराक) को पूरा कर लिया गया है। रियासी में 98.64, किश्तवाड़ में 81.45, उधमपुर में 93.97 और कुपवाड़ा में 92.18 फीसदी टीकाकरण हुआ है। इस वर्ग में कुल अनुमानित आबादी पर 99.89 फीसदी टीकाकरण कर लिया गया है। प्रदेश में बुधवार को 96550 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिसमें पहली खुराक में 42941 और दूसरी खुराक में 53609 लोगों का टीकाकरण किया गया। अब तक इस वर्ग में 12628564 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। परिवार कल्याण विभाग जम्मू कश्मीर के निदेशक डा. सलीम उर रहमान का कहना है कि देश में औसत के आधार पर जम्मू कश्मीर का कोविड टीकाकरण में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है। आगामी तीन माह में टीकाकरण को पूरी तरह से सौ फीसदी संपन्न करने के उचित प्रयास किए जाएंगे।