कारगिल में दिव्यांग फहराएंगे भारतीय ध्वज

जम्मू-कश्मीर। महिला सशक्तिकरण के लिए देश की राजधानी नई दिल्ली से कारगिल और वापस नई दिल्ली की 25सौ किलोमीटर की लंबी राइड पर निकले दिव्यांग युवाओं का दल सोमवार देर शाम कठुआ पहुंचा। इस दौरान राइडर्स के दल का अमृत एजूकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से स्वागत किया गया। रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार की सुबह राइड दल अपने अगले पड़ाव के लिए रवाना हुआ। ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स की ओर से आयोजित राइड के संबंध में राइड प्रभारी अर्चना झा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूकता राइड का आयोजन किया गया है। इस दौरान देश के अलग-अलग स्थानों के 12 दिव्यांग रेट्रोफिटेड स्कूटी से करीब 25 सौ किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। 10 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित नेशनल वॉर मेमोरियल से जागरूकता राइड शुरू होकर कारगिल होते हुए दिल्ली में 21 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए दिव्यांगों की ओर से कारगिल में भारतीय ध्वज फहराया जायेगा। वहीं राइड के संयोजक आमिर सिद्दीकी ने कहा कि ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स न केवल राइड के माध्यम से जागरूकता फैलाने का कार्य करती है, बल्कि दिव्यांगों को प्रोत्साहित करने में सहायता भी करती है। उन्होंने बताया कि ईगल स्पेशियली एबल्ड राइडर्स पिछले 5 सालों से सुगम्य जागरूकता राइड का आयोजन कर रही है और इस कार्य के लिए टीम को कई बड़े पुरस्कार मिल चुकें हैं। वहीं इस मौके पर अमृत एजूकेशन ट्रस्ट के निदेशक दलजीत सिंह ने राइड में शामिल दिव्यांगों के जज्बे को सलाम करते हुए कहा कि शरीर के सभी अंगों के सामान्य रूप से काम करने के बावजूद हम अपनी परेशानियों का समाधान करने में अपने आप को कई बार सक्षम नही पाते है। वहीं राइड पर निकले इन दिव्यांगों में पांच तो 100 प्रतिशत दिव्यांग होने के बाद भी पूरी ऊर्जा के साथ हिस्सा ले रहे हैं। यह प्रेरणा दायक है। इस मौके पर नगर परिषद कठुआ के पूर्व उपाध्यक्ष सरदार महेंद्र सिंह, मास्टर अशोक कुमार, गोपाल सिंह परमार तरसेम लाल और लाल सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *