जूनियर असिस्टेंट भर्ती परीक्षा की तारीखों में बिजली विभाग ने किया बदलाव

राजस्थान। राजस्थान बिजली विभाग (आरवीयूएनएल) की जूनियर असिस्टेंट के पदों पर होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ा दी गईं हैं। यह फैसला राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी) की पटवारी भर्ती परीक्षा को देखते हुए लिया गया है। परीक्षा की तारीखें आगे बढ़ने से ऐसे उम्मीदवारों को बड़ी राहत मिली है, जिन्होंने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। कई दिनों से उम्मीदवार परीक्षा की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। उम्मीदवारों का कहना था की उन्होंने दोनों ही परीक्षाओं की तैयारी की है, अगर वह परीक्षा नहीं दे पाते हैं तो तैयारी और परीक्षा की फीस दोनों का ही नुकसान होगा। राजस्थान बिजली विभाग में होने वाली भर्ती की परीक्षाएं अब 8, 9, 10, 13 और 14 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। इससे पहले यह परीक्षाएं 22 से 25 अक्तूबर 2021 तक आयोजित की जानी थीं। वहीं राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्तूबर को होनी है। इससे पहले राजस्थान राजस्व विभाग ने पटवारी परीक्षा में 957 पदों को जोड़ने की घोषणा की है। इनमें 800 पद गैर-अनुसूचित क्षेत्रों और 157 पद अनुसूचित क्षेत्रों के लिए हैं। इन 957 पदों के जुड़ने के बाद अब पटवारी परीक्षा में कुल रिक्त पदों की संख्या 5378 हो गई है। पटवारी परीक्षा का एडमिट कार्ड अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाएगा। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सूचना दी है कि धौलपुर और अलवर में जिला परिषद और और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव को देखते हुए इन दोनों ही जिलों में पटवारी परीक्षा 23 अक्तूबर के बजाय 24 अक्तूबर को आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने अपने नोटिस में कहा है- कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा दिनांक 23.10.2021 एवं 24.10.2021 आयोजित होने वाली पटवारी सीधी भर्ती परीक्षा-2021 में धौलपुर एवं अलवर जिले के रहने वाले परीक्षार्थियों को सूचित किया जाता हैं कि धौलपुर एवं अलवर जिले में जिला परिषद एवं पचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव-2021, दिनांक 23.10.2021 के निर्धारित होने के मद्देनजर रखते हुए धौलपुर एवं अलवर के निवासी परीक्षार्थियों को दिनांक 24.10.2021 के परीक्षा केंद्र आवंटित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *