एंटी डस्ट अभियान के तहत 226 निर्माण स्थलों का किया गया निरीक्षण
नई दिल्ली। धूल विरोधी अभियान (एंटी डस्ट अभियान) के तहत 226 निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसमें से 69 निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण मानदंडों का उल्लंघन करने के लिए लगभग 19.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने छह अक्टूबर को घोषणा की थी राजधानी में सात अक्तूबर से 29 अक्टूबर तक धूल विरोधी अभियान चलाया जाएगा।निर्माण स्थलों पर निरीक्षण करने और स्थिति की निगरानी के लिए डीपीसीसी से संबंधित 17 और 14 ग्रीन मार्शल सहित 31 टीमों का गठन किया गया था। राष्ट्रीय हरित अधिकरण(एनजीटी) के दिशानिर्देशों के अनुसार, निर्माण स्थलों पर नियमों का उल्लंघन करने पर 10 हजार रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।