नई दिल्ली। खुदरा विक्रेताओं के संगठन (राई) ने दावा किया कि घरेलू बाजार में सितंबर में बिक्री कोविड पूर्व स्तर की 95 फीसदी पहुंच गई है, जबकि पिछले साल सितंबर के मुकाबले 26 फीसदी बढ़त हासिल हुई। राई के सीईओ कुमार राजगोपालन ने बताया कि सितंबर 2019 की तुलना में खुदरा बिक्री महज 4 फीसदी कम रही। सबसे ज्यादा 33 फीसदी तेजी दक्षिण भारत में रही, जबकि पूर्वी क्षेत्र में 30 फीसदी, पश्चिमी क्षेत्र में 26 फीसदी और उत्तर भारत में 16 फीसदी बढ़त हासिल हुई। त्योहारों से पहले सभी कारोबारी क्षेत्रों में बिक्री बढ़ती जा रही और अगले महीने यह कोविड पूर्व स्तर से आगे निकलने की उम्मीद है। होटल, रेस्तरां जाने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही, जबकि खेल के सामान, कपड़े व अन्य जरूरी उत्पादों की बिक्री में भी उछाल दिख रहा। दशहरा-दिवाली जैसे त्योहार बाजार को नई गति दे सकते हैं। रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार और मकानों की बिक्री बढ़ने से पिछले पांच महीने में सीमेंट के उत्पादन में 44 फीसदी तेजी आई है। घरेलू रेटिंग एजेंसी इक्रा ने बुधवार को बताया कि अप्रैल-सितंबर, 2019 के मुकाबले भी सीमेंट उत्पादन 2 फीसदी बढ़कर 14.2 करोड़ टन रहा है। इक्रा ने चालू वित्तवर्ष में सीमेंट उत्पादन में 12 फीसदी इजाफे का अनुमान लगाया है, जो 33.2 करोड़ टन रह सकता है।