हार्दिक पांड्या आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में नहीं करेंगे गेंदबाजी
नई दिल्ली। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के शुरू होने में अब गिनती के सिर्फ कुछ ही दिन बाकी हैं। बीसीसीआई ने इसके लिए अपने स्क्वॉड की फाइनल सूची आईसीसी को दे दी है। भारतीय बोर्ड ने पिछले स्क्वॉड में सिर्फ एक फेरबदल करते हुए शार्दुल ठाकुर को रिजर्व खिलाड़ी से निकालकर मुख्य टीम में शामिल किया जबकि अक्षर पटेल को रिजर्व खिलाड़ी बनाया गया। हालांकि आईपीएल के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह उम्मीद की जा रही थी कि हार्दिक पांड्या समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों पर भी गाज गिर सकती है लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक पांड्या लंबे समय से अपनी चोट से जूझ रहे हैं। आईपीएल 2020 के बाद इस सीजन में भी उन्होंने गेंदबाजी नहीं की और बतौर बल्लेबाज ही मैच में उतरे। वर्ल्ड कप के लिए हालांकि उन्हें बतौर ऑलराउंडर चुना गया है, लेकिन उनकी मौजूदा फॉर्म और स्थिति को देखते हुए उनके प्लेइंग XI में जगह बनाने पर संशय बरकरार है। इस बीच समाचार एजेंसी एएनआई ने हार्दिक को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि हार्दिक गेंदबाजी के लिए पूरी तरह से फिट नहीं हैं और ऐसे में वह वर्ल्ड कप में फिनिशर की भूमिका निभाएंगे। हम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं लेकिन फिलहाल हम उन्हें बल्लेबाज के रूप में देख रहे हैं जो आए और मैच को खत्म करे, जैसे धोनी करते थे। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी। उन्हें 2018 में एशिया कप के दौरान पीठ में चोट लगी थी। हालांकि इसके बाद उन्होंने 2019 विश्व कप में थोड़ी बहुत गेंदबाजी की थी। वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक ने ब्रिटेन में अपना इलाज कराया और उबरने की कोशिश में लग गए। लेकिन इससे पहले कि वह ठीक हो पाते, उन्हें 2020 में कंधे में चोट लग गई, जिसके बाद उन्होंने गेंदबाजी बंद कर दी।